Madhya Pradesh: वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत: दमोह के नोहटा इलाके में जबलपुर स्टेट हाईवे पर हादसा

दमोह: जबलपुर स्टेट हाईवे पर नोहटा थाना क्षेत्र के सुम्मेर ढाबा के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की जान चली गई. मृतक की पहचान मागंज वार्ड नंबर 5, लोको दमोह निवासी अमित गौड़ के रूप में हुई है.

Advertisement

यह घटना मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत सुम्मेर ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अमित गौड़ को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि अमित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़ा। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह, एएसआई विजय चौबे और प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे.

पुलिस टीम ने घायल अमित को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विक्रम पटेल ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया.

बुधवार दोपहर को एएसआई माधव राय और आरक्षक हरि सिंह ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर पोस्टमॉर्टम करवाया। इसके पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का सुराग मिल सके.

Advertisements