Madhya Pradesh: दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथनी गांव के समीप दो यात्री बसों की क्रॉसिंग के दौरान एक बाइक सवार को टक्कर लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई की मांग को लेकर दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. एक घंटे तक परिजन प्रदर्शन करते रहे, बाद में तहसीलदार और पुलिस की समझाइश के बाद उन्होंने शव को सड़क से हटाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव ढाबा, हथनी तिराहे के समीप रविवार शाम करीब पांच बजे दो बसों की क्रॉसिंग के दौरान बाइक सवार युवक खिल्लू उर्फ खिलान पिता किशोरी पटेल (25), निवासी राजा पटना कछुआरा को टक्कर लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद बसों के चालक वहां से फरार हो गए। वहीं, हादसे में गंभीर घायल युवक की पहचान कर जब उसके परिजनों को बुलाया गया, उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही डायल 100 और 108 वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने शव को उठाने से मना कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार परिजनों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन उन्होंने मांग की कि वाहन की तलाश की जाए और उचित मुआवजा दिया जाए, तभी प्रदर्शन समाप्त किया जाएगा. इस दौरान करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं. सूचना मिलते ही दमोह तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने समझाइश दी कि शासन की ओर से जो मुआवजा राशि निर्धारित है, वह प्रदान की जाएगी, वाहन का पता लगाकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इसके बाद परिजन माने और प्रदर्शन समाप्त किया गया, जिससे यातायात शुरू हो सका. शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया. सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.