मैहर: NH-30 पर मां शारदा के पैदल दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को बाइक सवार ने मारी ठोकर, चार दर्शनार्थी घायल, गंभीर हालत जिला अस्पताल में एडमिट कराया मैहर शुक्रवार की शाम को एक सड़क दुर्घटना में चार दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा नादन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH 30) पर हुआ, जहां एक बाइक सवार ने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को पीछे से टक्कर मार दी. घायलों को इलाज के लिए मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, रीवा से मैहर की ओर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग निलेश यादव (18), शीतल गुप्ता (19) और अमित तिवारी (17) मैहर माता के दर्शन करने आ रहे थे. वहीं, सीधी से मैहर की तरफ पैदल जा रहे श्रद्धालुओं में अंकुश बंसल (17) भी शामिल थे. नादन देहात थाना क्षेत्र में NH 30 पर पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने पैदल चल रहे अंकुश बंसल और उनके साथियों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार तीनों युवक और पैदल चल रहे अंकुश बंसल गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरक्षक ऋषभ छारी डायल 112 टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है.