Madhya Pradesh: टर्री के पास दिनदहाड़े बाइक सवारों से लूटपाट, मारपीट कर छीने मोबाइल और नकदी, घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती

सीधी जिले के टर्री क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक सनसनीखेज लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना उस समय हुई जब करण पाल (निवासी ग्राम महाराजपुर), बृजवासी पाल (ग्राम खजुरी) और राजेंद्र पाल तीनों बाइक से महाराजपुर से सीधी की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे टर्री के पास पहुंचे, अचानक चार अज्ञात हमलावरों ने उनकी बाइक को रोका और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement

राजेंद्र पाल ने बताया कि हमलावरों ने पहले तीनों को पीटा, फिर उनके पास रखी नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए। घटना के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ितों को हमलावरों की पहचान या उनके क्षेत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जिससे यह अनुमान नहीं लगाया जा सका है कि हमला क्यों और किस मंशा से किया गया.

मारपीट में तीनों को गंभीर चोटें आई हैं, विशेषकर सिर और हाथों में चोटें बताई जा रही हैं। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. अस्पताल चौकी में पदस्थ आरपी मांझी ने बताया कि घायल अवस्था में तीनों युवक अस्पताल लाए गए हैं. उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements