डिंडोरी: 20 मार्च को मुख्यमंत्री का डिंडोरी जिला के बालपुर आगमन हुआ था,इसी दौरान सीएम के काफिले में जबरन घुस रहे भाजपा जिला अध्यक्ष के वाहन को रोकने पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की तक करने का मामला सामने आया है, इसकी लिखित शिकायत आरक्षक ने शाहपुर थाना में की हैं,शिकायत में उल्लेख है कि वाहन रोकने पर आग बबूला हुए भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा आरक्षक को वर्दी तक उतरवा लेने की धमकी दी गई.
आरक्षक का शिकायत पत्र में आरोप है कि जिला अध्यक्ष इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने वाहन रोकने वाले आरक्षक के साथ गाली गलौज कर धक्का मुक्की भी कर दी, इस दौरान उनके साथी भी साथ में थे. पीड़ित आरक्षक हेमंत कुमार मरावी 30 वर्ष द्वारा शाहपुर थाने में गुरुवार शाम ही लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.
शाहपुर थाने में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के विरुद्ध लोक सेवक को शासकीय कार्य में बाधा डालने, उस पर हमला कर चोट पहुंचाने,गाली गलौज सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वही मामला दर्ज होने के बाद उनसे फोन में संपर्क किया गया तो भाजपा जिला अध्यक्ष ने फोन अटेंड नहीं किया, आपको बता दे कि वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर उनके बलिदान स्थल बालपुर में 20 मार्च को बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था.
इस कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित मंत्री प्रहलाद पटेल,धर्मेंद्र लोधी बालपुर आए थे. जिस आरक्षक ने एफआईआर दर्ज कराई हैं वह पड़ोसी जिला मंडला के मोहगांव थाने पदस्थ आरक्षक हेमंत कुमार मरावी हैं जो सीएम ड्यूटी में बालपुर आया था जो हेलीपैड स्थल के पास पलकी रोड घाट के ऊपर ड्यूटी कर रहा था. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड में उतरने के बाद उनका कारकेट कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ. बताया गया कि उसी समय दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू नेताम का वाहन जबरन मुख्यमंत्री के कारकेट में घुस रहा था.
आरक्षक ने जिला अध्यक्ष के वाहन को रुकने हाथ दिया फिर भी वे जबरन अपने वाहन को घुसाने की कोशिश कर रहे थे, बताया गया कि भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ एक अन्य व्यक्ति भी उस वाहन में बैठा था.