Madhya Pradesh: राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक व राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बटोर रहा है, जिसमे अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मऊ में रविवार की देर शाम आयोजित होने वाले भूमिपूजन के कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की जहां मस्जिद से आ रही अज़ान की आवाज के बाद मंत्री ने अपना भाषण रोक दिया और कहा कि, ईश्वर एक है उससे डरो.
आपको बता दें सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के मऊ गांव में रविवार को आयोजित उप स्वास्थ केंद्र के भूमिपूजन वा अन्य विकास कार्यों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्यमंत्री गौतम टेटवाल भी शामिल हुए और उन्होंने भूमि पूजन के कार्यक्रम को संपन्न किया.
वहीं उक्त कार्यक्रम में मौजूदा लोगों को संबोधित करने के दौरान ही पास की मस्जिद से आ रही अज़ान की आवाज़ सुनकर मंत्री ने अपना भाषण रोका और अज़ान खत्म होने के बाद अपनी बात को निरंतर करते हुए कहा कि, ईश्वर एक है उससे डरो. साथ ही मंत्री ने कहा कि,नेक काम करो,और उसके बाद उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक पढ़ा, सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्और आगे उन्होंने श्लोक का मतलब बताते हुए कहा कि,दुनिया में सब लोग सुखी रहे,निरोगी रहे,और शांति से रहे ये वो भी कह रहा है और हम भी कह रहे है,लेकिन सुनने वाले सुन नहीं रहे है.
आपको बता दें राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बटोर रहा है और लोग मंत्री की जमकर तारीफ भी कर रहे है, इसके पूर्व में भी मंत्री बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं.