Madhya Pradesh: रीवा में भाजपा नेता पर हमला, होश आते ही खोला राज, सेमरिया विधायक पर लगे आरोप

Madhya Pradesh: रीवा में कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा नेता भागीरथी शुक्ला पर हुए जानलेवा हमले का सच सामने आ गया है, हमले में गंभीर रूप से घायल भागीरथी शुक्ला ने सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं, बताया कि अभय मिश्रा की वजह से ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दिया था और हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

Advertisement

इसके बाद से ही सेमरिया विधायक अभय मिश्रा द्वारा मुझे लगातार निशाना बनाया जा रहा था और मेरी रेकी की गई और मुझ पर जानलेवा हमला किया गया, आपको बताना चाहूंगा कि भागीरथी शुक्ला पर पिछले दिनों रेलवे स्टेशन के पास हमला हुआ था जिसमें करीब दो दर्जन आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला किया था, उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मुझे अधमरा कर दिया था.

हालांकि समय रहते उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जिससे उनकी जान बच गई, आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए भागीरथी शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाते हुए सेमरिया विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला था.

संजय गांधी अस्पताल में होश आते ही उन्हें बताया गया कि उन पर सेमरिया विधायक के इशारे पर हत्या के उद्देश्य से हमला किया गया है, क्योंकि उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस नेताओं की पोल खोल दी थी.

Advertisements