Madhya Pradesh: रीवा में विवादित बयान से सुर्खियों में बीजेपी विधायक नरेन्द्र प्रजापति, जानिए पूरा मामला

Madhya Pradesh: रीवा जिले की मनगवां विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नरेन्द्र प्रजापति अपने एक बयान के कारण राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गए हैं।  उन्होंने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए विवादित टिप्पणी की.

Advertisement

विधायक ने कहा, “भारतीय सेना ने पिछली सभी लड़ाइयों में पाकिस्तान को धूल चटाई है। अगर un ने आदेश देकर सीजफायर नहीं करवाया होता, तो मोदी जी ने जो वादा किया था, वह पूरा हो जाता और पाकिस्तान को करारा जवाब मिल चुका होता.”

सफाई में नया बयान

बयान के वायरल होने के बाद मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर विधायक ने इसे लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा, “मैं अपने बयान पर अटल हूं। हालांकि, मैंने यूएस United States को यूएन United Nations कह दिया था।” उन्होंने यह भी जोड़ा, “अगर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यूएस ने मध्यस्थता नहीं की होती, तो युद्ध जारी रहता और पाकिस्तान का सफाया हो जाता। मेरे बयान का आधार मीडिया में प्रकाशित खबरें हैं.”

विवाद और प्रतिक्रियाएं

विधायक के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। एक तरफ जहां कुछ लोग इसे राजनीतिक अतिशयोक्ति कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने इसे तथ्यात्मक त्रुटि और भ्रामक बयानबाजी करार दिया है.

पार्टी का रुख

बीजेपी की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इस तरह के विवादित बयानों से पार्टी की छवि पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है.

यह घटना एक बार फिर राजनेताओं द्वारा सार्वजनिक मंच पर दिए गए बयानों की सावधानी और तथ्यात्मकता को लेकर सवाल खड़े करती है.

Advertisements