Madhya Pradesh: सिलपरा नहर में मिली व्यक्ति की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रीवा: रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलपरा नहर में एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक की पहचान सिलपरा निवासी 45 वर्षीय प्रेमलाल चतुर्वेदी के रूप में हुई है, घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह प्रेमलाल का गांव में किसी के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद वे घर पहुंचे और अपनी पत्नी को झगड़े और मारपीट के बारे में बताया. परिजनों का कहना है कि प्रेमलाल इस घटना से बेहद व्यथित थे। इसके बाद वे घर से कहीं चले गए, थोड़ी देर बाद नहर किनारे उनका मोबाइल, चश्मा और चप्पल पड़े मिले। परिजनों को आशंका है कि झगड़े और मारपीट से आहत होकर उन्होंने नहर में छलांग लगा दी.

मृतक के परिजन मुनि प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि प्रेमलाल का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था, उन्होंने शुभम चतुर्वेदी पर मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि, घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस ने आज सुबह नहर से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

स्थानीयों के अनुसार, प्रेमलाल का झगड़ा पड़ोसियों के साथ हुआ था, घटना से जुड़े तथ्यों की पुष्टि के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। प्रेमलाल की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा.

Advertisements
Advertisement