Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के माडा थाना अंतर्गत मयार नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी लगते ही माडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा करने के बाद पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया. शव की पहचान सहदेव शाह पिता जंगी प्रसाद ग्राम जरहा के रूप में हुई ।घटना की जानकारी परिजनों को भी बताई गई, परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जाहिर की है.
घटनाक्रम आज का जब मयार नदी में कुछ लोग नहाने के बाद अपने घर जा रहे थे इस दौरान उन्होंने देखा की नदी के घाट में ही एक युवक का शव पड़ा है पहले तो आसपास के लोग शव को देखने के बाद डर गए , लेकिन फिर माडा पुलिस को सूचना दी माडा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने में जुट गया। हालांकि शव की की पहचान भी हो गई पंचनामा करने के उपरांत शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। लिहाजा युवक की मौत किस वजह से हुई अभी तक यह बात साफ नहीं हो सकी है। लिहाजा पुलिस हत्या की वजह जानने का भी प्रयास कर रही है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक सहदेव शाह के मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है. परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि मौत के वजह भी पता लगाई जाए.