Madhya Pradesh: पेड़ से लटका मिला अज्ञात महिला का शव, मऊगंज के घुरेहटा गांव में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत घुरेहटा गांव में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक महिला का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ देखा, सुबह करीब 8 बजे घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मऊगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया.

Advertisement

महिला की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन स्थानीय लोगों में से कोई भी उसे पहचान नहीं पाया, पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल मऊगंज की मर्चुरी में रखवा दिया है. प्रधान आरक्षक राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आस-पास के सभी थानों को महिला के हुलिए और अन्य विवरण के साथ सूचना भेज दी गई है. आज शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है.

फिलहाल महिला की मौत आत्महत्या है या इसमें कोई आपराधिक एंगल है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

इस रहस्यमयी मौत ने ग्रामीणों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं, पुलिस को उम्मीद है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिनाख्त के बाद मामले से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ सकेगी.

Advertisements