Madhya Pradesh: सीधी जिले से एक मामला निकलकर सामने आ रहा है जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में खड़ी एक बोलेरो वाहन जल कर खाक हो गई है जिसकी वजह से वाहन मालिक को काफी नुकसान हुआ है, आग इतनी भयानक थी कि पूरा वाहन जलकर खाक हो गया है.
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के ग्राम कुचवाही से निकलकर सामने आ रहा है जहां ग्राम कुचवाही निवासी शिवराज गुप्ता के घर के पास एक बिजली का खंभा था और उसी के नीचे उनकी बोलेरो वाहन खड़ी थी तभी अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और उनकी बोलोरो गाड़ी जलकर खाक हो गई है. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पीड़ित व्यक्ति के द्वारा कोतवाली थाने में शिकायती पत्र दिया गया है जहा मौके पर कोतवाली पुलिस एवं बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंच कर आगे की कार्यवाही में जुटे हैं लगभग 12 लाख रुपए की लागत की उनकी बोलोरो गाड़ी जलकर खाक हुई है, जिसकी वजह से उन्हें काफी बड़ा नुकसान हुआ है.
वहां पर मौजूद स्थानी लोगों के द्वारा बताया गया कि, आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर समय रहते नहीं पहुंची जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है यह पूरा मामला आज बुधवार के दिन निकल कर सामने आ रहा है.