Madhya Pradesh: 4 करोड़ की लागत से बना पुल 10 दिन में ढहा, बाल-बाल बचे बच्चे और बाइक सवार

Madhya Pradesh: सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र के बघवार गांव में बना 4 करोड़ की लागत वाला बाणसागर नहर पुल महज 10 दिन में ही धराशायी हो गया. यह पुल रीवा, सतना, सीधी और शहडोल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-39 पर स्थित है, जो आवागमन का मुख्य मार्ग माना जाता है। रविवार सुबह करीब 8 बजे पुल के बीचोंबीच करीब 7 फीट गहरा गड्ढा बन गया और पुल के किनारे गहरी दरारें पड़ गईं। इस हादसे से एक बड़ा अनर्थ टल गया, जब कुछ बच्चे और बाइक सवार इस क्षतिग्रस्त हिस्से से गुजरने ही वाले थे.

Advertizement

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते दोनों ओर लंबा जाम लग गया। यह पुल स्कूल के पास स्थित है और सुबह के समय बच्चे स्कूल जाने के लिए उसी मार्ग से गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह हादसा चंद मिनट पहले होता तो कई जानें जा सकती थीं.

प्रशासन की प्रतिक्रिया और जांच के आदेश

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम शैलेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और संबंधित ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों को तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “यह गंभीर मामला है। पुल निर्माण के इतने कम समय में इतना बड़ा नुकसान कैसे हुआ, इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी.”

ग्रामीणों में रोष, निर्माण पर उठे सवाल

स्थानीय ग्रामीण रामाधार यादव ने बताया कि निर्माण कार्य बेहद तेजी से किया गया था। लोगों को लगा था कि अब अगले 10 साल तक सड़क व पुल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। लेकिन इतने कम समय में पुल का धराशायी हो जाना निर्माण की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.

Advertisements