Madhya Pradesh: रीवा जिले के गढ़ थाना के लाल गांव चौकी अंतर्गत पिपरहा गांव से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक दरिंदा धारदार हथियार से एक युवक का गला रेतते दिख रहा है. दर्दनाक वीडियो सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों की शियाकत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस। घटना के बाद आरोपी फरार.
गढ़ थाना क्षेत्र के लाल गांव चौकी अंतर्गत पिपरहा गांव में हत्या का यह वीडियो इतना भयानक है कि हर किसी की रूह कांप जाएगी आरोपी जिस तरह से एक इंसान का जानवरों की तरह गला घोट दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लहू लुहान हालत में पड़े एक युवक का गला धारदार हथियार से आरोपी रेत रहा है। जबकि उसका एक साथ ही वीडियो बना रहा है और दोनों आपस में बातचीत करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। आरोपी की पहचान रजनीश उर्फ भोला मिश्रा के रूप में की गई है जबकि मृतक का नाम अभिषेक त्रिपाठी बताया जा रहा है। इतनी दर्दनाक हत्या क्यों की गई फिलहाल अभी इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की जानकारी देते हुए एसपी विवेक सिंह ने बताया कि यह दर्दनाक वीडियो लेकर मृतक के परिजन पुलिस के पास पहुंचे थे इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मृतक का छोटा भाई और आरोपी दोस्त थे। और आज सुबह आरोपी के द्वारा मृतक को साथ ले जाते हुए भी देखा गया था.