मध्य प्रदेश : आगर मालवा के सुसनेर आज बुधवार की सुबह 7 बजे उज्जैन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित किटखेड़ी जोड़ पर बिजली ग्रीड के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली से इंदौर की ओर जा रही बस अनियंत्रित होकर के पलटी खा गई.
इस दुर्घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए व 1 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जो बस में दब गई थी. उसे जेसीबी मशीन बस को सही करने के बाद निकाला गया. सभी घायलों को स्थानीय प्रशासन की मदद से पुराना बस स्टेण्ड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया. करीब 8 से 9 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा सभी घायलों का इलाज कर वार्ड में भर्ती किया गया है. SDOP देवनारायण यादव भी पुलिस प्रशासन के साथ अस्पताल पहुंचे है. घटना स्थल पर एडिशनल एसपी निशा रेड्डी, तहसीलदार विजय सेनानी, SDM सर्वेश यादव, टीआई केसर राजपूत ने भी पहुंचकर के मोर्चा सम्भाला. घटना की जानकारी लगने पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व एसपी विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे.
अस्पताल पहुंचे कलेक्टर- एसपी, जाना घायलों का हाल
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आगर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल पहुंचे यहां पर वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनका हाल-चाल भी जाना.
मीडिया से यह बोले एसपी–
सिविल अस्पताल में जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली से इंदौर जा रही बस में 30 के लगभग यात्री सवार थे जिसमें से 20 लोग घायल हुए हैं, इसमें से कुछ घायलों को फैक्चर व गंभीर घायल होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.