मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र में पाथाखेड़ा बस स्टैंड के पास मोड़ पर प्राइवेट कंपनी की बस शुक्रवार सुबह 7.15 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार 15 यात्रियों को मामूली चोट आई है. सभी को घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने बताया कि, बस क्रमांक एमपी 48 पी -1122 मोड़ पर पलट गई. बस में कुल 20 यात्री सवार थे जिनमें से अधिकांश समारोह में खाना बनाने का काम करने वाले हैं. ये सभी काली माई तक बस में सवार होकर जा रहे थे. बस पलट जाने से 15 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. सभी का उपचार कराया गया है.
घायलों में अंजना पति सुनील बहादुर (50 वर्ष), निवासी मछली काटा, सारनी, जयंती पति सुरेश अमझरे (55 वर्ष), निवासी मछली काटा, सारनी, माही पिता सुंदरलाल (22 वर्ष), निवासी सुपर एफ, सारनी, बिंदिया पति रामप्रसाद डहारे (48 वर्ष), निवासी मछली काटा, सारनी, लक्ष्मी पति इंदल आमझरे (52 वर्ष), निवासी मछली काटा, सारनी, लक्ष्मीपति राजू डोमने (45 वर्ष), निवासी मछली काटा, सारनी डहारे सारनी शामिल हैं.