नागौद: रविवार शाम पन्ना मार्ग पर एसडीओपी कार्यालय के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक तेज़ रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल नागौद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूटी (क्रमांकMP19ZG5572) पर सवार कृष्णा बागरी (18 वर्ष) पिता राजललन बागरी अपने भाई राज बागरी के साथ ट्यूशन के लिए जा रही थीं. तभी सामने से आ रही कार क्रमांक MP 19 CB 9023 ने तेज़ रफ्तार में चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी कार के अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गई और वाहन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे में कृष्णा बागरी को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनके भाई राज बागरी को भी कई जगह चोटें लगी हैं। घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया.
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय नागरिकों ने कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। नागौद पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल, कृष्णा बागरी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.