Madhya Pradesh: मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान का मामला: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान से विवाद गहरा गया है, मैहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अग्रसेन चौक पर मंत्री का पुतला दहन किया. मैहर जिलाध्यक्ष धर्मेश घई के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मंत्री प्रहलाद पटेल और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. मंत्री ने राजगढ़ में दिया था विवादित बयान.

विवाद की जड़ राजगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद पटेल का दिया बयान है, उन्होंने कहा था कि, लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है. इस बयान के बाद से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मैहर.प्रदेश व जिला कांग्रेस के निर्देशन पर जनता जनार्दन को भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद जी द्वारा भिखारी कहे जाने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस मैहर के द्वारा सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति में पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की गईं.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष धर्मेश घई ब्लाक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा अरुण तनय मिश्रा चूड़ामनी बाढोलिया शिवम पांडे अखिल मिश्रा अनीता शर्मा राजबाबू सिंह रमेश प्रजापति पंकज कुशवाहा जितेंद्र कुशवाहा शारदा पटेल नसीब खान मुकेश सेन देवांग चौरसिया जान मोहम्मद एमी दद्दा अक्षय कुमार रवि चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement