Madhya Pradesh: सत्यम मोराई पर सरेआम गोली चलाने का मामला: पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Madhya Pradesh: रीवा शहर में हुए एक सनसनीखेज गोलीकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 20 अप्रैल को बजरंग नगर गेट के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने सत्यम मोराई नामक युवक पर पिस्तौल से गोली चला दी थी. इस हमले में सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

घटना के बाद रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया। करीब 70 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसी दौरान एक कैमरे में आरोपियों का चेहरा बिना नकाब के दिखा, जिससे उनकी पहचान संभव हुई.

मुख्य आरोपी की पहचान मोहम्मद मंजर उर्फ पीयूष (28) निवासी निराला नगर के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी। पकड़े जाने के बाद मंजर ने बताया कि सत्यम तिवारी से पुरानी रंजिश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान आरोपी सत्यम की गतिविधियों पर नजर रख रहा था और मौका पाते ही गोली चलाकर फरार हो गया.

सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्य आरोपी मंजर अंसारी आदतन अपराधी है, उस पर पहले से चार-पांच मामले दर्ज हैं. वहीं, नाबालिग आरोपी भी अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल पिस्तौल और बाइक की बरामदगी के लिए टीमें रवाना की हैं. साथ ही, अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है.

सीएसपी  ने कहा, “आरोपी मंजर ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. पिस्तौल और अन्य सबूत जल्द बरामद कर लिए जाएंगे. मामले में जो भी अन्य आरोपी संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

Advertisements