Madhya Pradesh: श्योपुर में शराब दुकान हटाने को लेकर किए गए चक्काजाम के मामले में 35 से अधिक लोगों पर केस दर्ज, महिला भी शामिल

Madhya Pradesh: श्योपुर में बंजारा डेम के पास हसनपुर हवेली के ग्रामीणों ने मंगलबार को तीसरी बार चक्काजाम किया. महिलाओं और बच्चों ने श्योपुर-कोटा मार्ग को बंद कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग शराब ठेके को हटाना है. एक महीने पहले हसनपुर हवेली बस्ती में शराब ठेका खुला था. तब से स्थानीय महिलाएं इसका विरोध कर रही हैं. इससे पहले भी दो बार चक्काजाम कर चुकी हैं. एसडीएम बीएस श्रीवास्तव ने मौखिक और लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक ठेका नहीं हटा.

मंगलवार सुबह 10 बजे से महिलाओं ने सड़क पर झाड़ियां और बैरिकेड लगाकर धरना शुरू किया। दोपहर 1:30 बजे तक जाम जारी रहा. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. विधायक बाबू जंडेल भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए धरने में शामिल हो गए.

पुलिस ने 4 नामजद सहित 30-35 लोगों पर दर्ज किया मामला महिला भी शामिल 

एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि श्योपुर के हसनपुर हवेली (बंजारा डैम)पर शराब दुकान हटाने को लेकर किए गए चक्काजाम के मामले में विनोद, सानू खान, इलियास, गुड्डी बाई समेत 30-35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें महिला भी शामिल है.

लोगों का आरोप जायज मांग को लेकर किया था चक्काजाम 

श्योपुर के हसनपुर हवेली के लोगों का आरोप है कि शराब दुकान को हटाने के लिए प्रशासन को अवगत करा दिया,उन्होंने ज्ञापन और प्रदर्शन के माध्यम से अवगत करा दिया.प्रशासन हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है।शराब ठेके को हटाने की मांग जायज है. फिर प्रशासन इस बात को क्यों नहीं समझ रहा है. और अगर हम अपने अधिकार के लिए लड़ रहे है तो प्रशासन कार्रवाई का डर दिखा रहा है। पंरतु हम अपनी मांग को लेकर अड़े रहेंगे और शराब ठेके को हटवाकर रहेंगे.

Advertisements
Advertisement