Madhya Pradesh: मऊगंज के नईगढ़ी स्थित अष्टभुजी माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेला 30 मार्च से धूमधाम से शुरू हो गया है, जो 7 अप्रैल तक चलेगा. मेले की तैयारियों का जायजा अनुविभागीय अधिकारी बीपी पांडे ने लिया, जहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था सख्त, 22 सीसीटीवी से निगरानी
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मंदिर परिसर और आसपास 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग के लिए मंदिर के पश्चिमी हिस्से में टीन शेड पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। पुलिस, नगर प्रशासन, महिला बाल विकास, राजस्व, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार तैनात रहेंगी, ताकि मेले में किसी तरह की अव्यवस्था न हो.
बिजली-पानी की सुचारु व्यवस्था
बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अवैध कनेक्शन हटाकर स्थाई कनेक्शन दिए जा रहे हैं, वहीं लूज वायर भी हटाए जा रहे हैं। ट्रांसफॉर्मर की जिम्मेदारी एमपीईबी को सौंपी गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर परिषद के दो और पंचायत विभाग के तीन टैंकर लगातार पानी की आपूर्ति करेंगे। माता जी को जल चढ़ाने के लिए अलग से टंकी की व्यवस्था की गई है.
स्वच्छता और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान
मंदिर परिसर और शौचालयों की सफाई नगर निकाय की जिम्मेदारी होगी। नालियों की सफाई और जलभराव की समस्या को दूर किया जाएगा। दुकानदारों को सुव्यवस्थित तरीके से दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सड़क पर अतिक्रमण न हो, सभी दुकानदारों के लिए बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य किया गया है.
शांति और समरसता के साथ त्योहार मनाने की अपील
पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा, ताकि मेले के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके, अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ नवरात्रि उत्सव मनाने की अपील की है, नगर निकाय के कर्मचारी पूरे मेले के दौरान मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे.