Madhya Pradesh: कांग्रेस विधायक पर FIR के बाद बवाल, खबर में जानिए पूरा मामला

रीवा: कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर FIR को लेकर हंगामा, पार्टी ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी रीवा में कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ दर्ज की गई FIR के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस FIR को ‘राजनीतिक साजिश’ करार देते हुए रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा और विधायक का नाम तत्काल FIR से हटाने की मांग की.

Advertisement

विधायक अभय मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही एक कर्मचारी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया. हालांकि, कांग्रेस पार्टी का दावा है कि यह FIR निराधार है और इसे भाजपा के नेताओं, खासकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, के दबाव में दर्ज किया गया है.

कांग्रेस ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर विधायक अभय मिश्रा का नाम FIR से नहीं हटाया जाता है, तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि पार्टी इसके विरोध में एक उग्र आंदोलन शुरू करेगी और रीवा बंद का आह्वान भी कर सकती है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा राजनीतिक द्वेष के चलते उनके विधायक को जानबूझकर फंसाने की कोशिश कर रही है. इस घटनाक्रम ने रीवा की राजनीतिक फिजा में गर्माहट ला दी है, और आने वाले दिनों में यह विवाद और अधिक गहरा सकता है.उस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का भी रीवा आगमन का कार्यक्रम था.

Advertisements