Madhya Pradesh: खेलते-खेलते खौलते दूध में गिरा मासूम, हुई दर्दनाक मौत

Madhya Pradesh: खौलते दूध में गिरकर मासूम की मौत, रीवा के संजय गांधी अस्पताल में तोड़ा दम, मऊगंज जिले के नईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुहा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें खौलते दूध से भरे बर्तन में गिरने से चार वर्षीय मासूम कृष्ण केवट की मौत हो गई.

Advertisement1

तकरीबन पाँच दिन पहले हुई इस घटना के बाद बच्चे को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ पाँच दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आज उसने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि यह घटना 27 मई  दोपहर हुई थी। मासूम कृष्ण केवट अपने घर के अंदर खेल रहा था, जबकि उसकी माँ दूसरे कमरे में गई हुई थीं। इसी दौरान वह खेलते हुए खौलते दूध में गिर गया और बुरी तरह झुलस गया.

घायल बच्चे को तुरंत रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा था. हालाँकि, पाँच दिनों के अथक प्रयास के बावजूद डॉक्टरों द्वारा उसे बचाया नहीं जा सका. बच्चे की माँ, रानी केवट ने बताया कि दूध पकाकर रखा गया था और ढका हुआ नहीं था, जिससे खेलते हुए कृष्ण उसमें गिर गया. उन्होंने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, वे दूसरे घर में थीं.

Advertisements
Advertisement