Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: तीर्थयात्री से अवैध वसूली करने वाले डॉक्टर की क्लिनिक सील, एक सेलाइन और दवाइयों के लिए 2300 रुपए वसूले

मध्य प्रदेश के मैहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर द्वारा कुंभ मेले की यात्रा कर रही एक महिला तीर्थयात्री से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है, घटना घंटाघर चौक स्थित डॉ. आरके चौरसिया की क्लिनिक की है.

उज्जैन निवासी सुनीता नाम की महिला प्रयागराज कुंभ मेले की यात्रा के दौरान बुखार से पीड़ित हो गई. उन्हें इलाज के लिए डॉ. चौरसिया की क्लिनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मात्र एक सेलाइन और कुछ दवाइयों के लिए 2300 रुपए की मांग की. महिला के पति नारायण नायमा ने इस अवैध वसूली का विरोध किया, लेकिन डॉक्टर ने पैसे देने पर ही इलाज करने की शर्त रखी.

मामले की शिकायत मैहर कोतवाली में दर्ज कराई गई। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने के बाद कलेक्टर रानी बाटड ने तत्काल संज्ञान लिया और बीएमओ को जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. कार्रवाई करते हुए पुलिस की मौजूदगी में क्लिनिक को सील कर दिया गया है.

बीएमओ अमदरा पीयूष पांडेय ने डॉक्टर को पत्र जारी कर 7 दिन के भीतर क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. यह घटना चिकित्सा क्षेत्र में व्याप्त अनियमितताओं और मरीजों के साथ होने वाली अवैध वसूली की ओर ध्यान आकर्षित करती है.

Advertisements
Advertisement