Madhya Pradesh: सीएम डॉ. मोहन यादव आज मैहर दौरे परः मां शारदा के दर्शन करेंगे; 71 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार दोपहर एक बजे रीवा से हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर पहुंचेंगे, वे सबसे पहले मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे.

मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद बंधा बैरियर में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान 71 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण भी करेंगे.

मैहर में स्थानीय जनता शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेगी, वे लगभग साढ़े तीन घंटे मैहर में रहेंगे और दोपहर चार बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे, रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री का चित्रकूट जाने का भी कार्यक्रम है। वे शाम साढ़े पांच बजे हेलिकॉप्टर से चित्रकूट पहुंचेंगे, वहां से कार से रीवा हवाईअड्डा जाएंगे.

Advertisements
Advertisement