Madhya Pradesh: रीवा में सीएम ने दी बड़ी सौगात: पर्यटन कॉन्क्लेव में मिले तीन हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव

रीवा: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया.

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले साल 23 अक्टूबर को रीवा में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की थी तब 31 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले थे। आज पर्यटन कॉन्क्लेव में विन्ध्य में तीन हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं.

इनसे रीवा और शहडोल संभाग में पर्यटन उद्योग को नया आयाम मिलेगा तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि होने के साथ आर्थिक समृद्धि आएगी. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और मध्यप्रदेश सभी दिशाओं में तेजी से आगे बढ़ रहा है. भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में 30 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष देश में सर्वाधिक पर्यटक मध्यप्रदेश में आए। मध्यप्रदेश और विन्ध्य क्षेत्र में अपार नैसर्गिक सौन्दर्य वन्य प्राणी, कई प्रमुख धार्मिक स्थल, आकर्षक ऐतिहासिक विरासतें और हरे-भरे वन हैं। हमारा जंगल जीवंत जंगल है। यहाँ कई तरह के बाघ और अन्य वन्यप्राणी हैं। चंबल सबसे साफ नदी है जिसमें घड़ियालों का संरक्षण किया जा रहा है. देश में सर्वाधिक बाघ मध्यप्रदेश में हैं. देश का एकमात्र चीता प्रदेश भी मध्यप्रदेश ही है। यहाँ पर्यटकों को नेशनल पार्क में घूमने पर अनूठी अनुभूति होती है. विन्ध्य में सुंदर वन, ऐतिहासिक स्थल और पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. चित्रकूट में शीघ्र ही बड़े होटल समूह द्वारा होटल निर्माण शुरू किया जा रहा है.

कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा बुकिंग पोर्टल तथा होमस्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट शहडोल का लोकार्पण तथा स्वदेश दर्शन के तहत चित्रकूट घाट के विकास कार्य की वर्चुअली आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने वाले चार उद्यमियों को भूमि अधिकार पत्र तथा समझौता पत्रक प्रदान किए.

कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि यह कॉन्क्लेव इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी। कॉन्क्लेव से विन्ध्य क्षेत्र में पर्याप्त निवेश के माध्यम से क्रांति होगी। विन्ध्य में प्रमुख धार्मिक स्थल, प्राकृतिक सौंदर्य, टाइगर रिजर्व, सुंदर जलप्रपात सहित पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री जी के विजनरी नेतृत्व में विन्ध्य के विकास को नई ऊंचाईयाँ मिलेंगी। रीवा एयरपोर्ट से शीघ्र ही इंदौर और दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई जहाज की सुविधा शुरू होने जा रही है.

इससे पर्यटन क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे। कॉन्क्लेव में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में केवल डेढ़ साल की अवधि में तेजी से विकास करते हुए निवेश के क्षेत्र में बड़ी सफलताएं प्राप्त की हैं. प्रधानमंत्री जी के देश को 2047 तक विश्व के शक्तिशाली देश बनाने के सपने को साकार करने में मध्यप्रदेश भी चहुंमुखी विकास करके पूरा योगदान देगा। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग ने कहा कि विन्ध्य की धरा तानसेन, बाणभट्ट, बीरबल और सफेद विकास की धरा है। इसका समृद्धशाली इतिहास है। यहाँ अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य है। टूरिज्म कॉन्क्लेव यहाँ की पर्यटन संभावनाओं को फलीभूत करेगा। समारोह में पर्यटन तथा धर्मस्व मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, ललित ग्रुप की प्रमुख श्रीमती जोशना सिंह सूरी, पंचायत वेबसीरीज की अभिनेत्री शंविका सिंह तथा निवेशक महेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कॉन्क्लेव में प्रमुख सचिव पर्यटन तथा संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला ने प्रदेश की पर्यटन नीति और पर्यटन की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी.

कॉन्क्लेव में अतिथियों का स्वागत चंदेरी के अंगवस्त्र तथा सुपाड़ी की कलाकृति से किया गया। कॉन्क्लेव में नगरीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्र, सांसद सतना श्री गणेश सिंह, विन्ध्य के विधानसभा क्षेत्रों के विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह, पूर्व महापौर श्री वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ अजय सिंह तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े व्यवसायी एवं निवेशक, पत्रकारगण उपस्थित रहे.

कॉन्क्लेव का समापन प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम डॉ इलैयाराजा टी द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ. कॉन्क्लेव में कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements