मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के ससुर का निधन,रीवा में होगा अंतिम संस्कार

सुल्तानपुर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर और विद्या भारती के पूर्व संगठन मंत्री ब्रह्मदीन यादव का निधन हो गया.वे कुछ दिनों से सांस और पेट की समस्या से परेशान चल रहे थे। सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था.4 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

Advertisement1

 

उनका अंतिम संस्कार रीवा में किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.ब्रह्मदीन यादव सुल्तानपुर के शास्त्रीनगर के विवेकानंद नगर में रहते थे.उनके निधन की खबर सुनकर उनके घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहा है.ब्रह्मदीन यादव का अंतिम संस्कार रीवा में होगा.उनका पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से सुल्तानपुर से रीवा ले जाया जा रहा है.

 

 

उनके दो बेटे जबलपुर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी ब्रह्मदीन यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.वे अपने ससुर को अंतिम विदाई देंगे. ब्रह्मदीन यादव अपने बेटे विवेकानंद यादव के साथ रहते थे.विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में शारीरिक शिक्षक (पीजीटी) हैं.ब्रह्मदीन यादव के तीन बेटे और एक बेटी है. इकलौती बेटी सीमा की शादी 1994 में मोहन यादव से उज्जैन में हुई थी.

 

मूल रूप से ब्रह्मदीन का परिवार अंबेडकरनगर जिले की भीटी तहसील के कोडड़ा डड़वा गांव से है.बता दें कि ब्रह्मदीन के बड़े पुत्र रामानंद यादव इंडियन एयरफोर्स से रिटायर्ड होकर जबलपुर में फैमिली के साथ शिफ्ट हैं, जबकि छोटे सदानंद यादव रीवा में विद्या भारती में जॉब कर रहे हैं.वही पर शव ले जाया जाएगा.जहां एमपी सीएम शामिल होंगे.

Advertisements
Advertisement