Madhya Pradesh: प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मऊगंज जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए हैं, जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक के साथ विभिन्न होल्डिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
हनुमना क्षेत्र की सीमा से होकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि के कारण कई स्थानों पर सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सगुन पैलेश, खटखरी, बिझौली, अपना ढाबा और हनुमना में डीपी होटल के सामने होल्डिंग स्टेशन स्थापित किए हैं. इन स्टेशनों पर यात्रियों को अस्थायी रूप से रोका जा रहा है, जिससे मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक दबाव कम हो सके.
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने तीनों होल्डिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर परिषद अधिकारी को आवश्यक छांव, चाय-पानी, भोजन, बच्चों के लिए दूध, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान डॉक्टर रुबी श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपस्थित रही, जिससे आवश्यकतानुसार श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता मिल सके। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे और उन्होंने व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने में सहयोग दिया.
कलेक्टर श्रीवास्तव ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का पालन करने का आग्रह किया, ताकि महाकुंभ यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके.