Madhya Pradesh: समग्र ई-केवाईसी में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, मऊगंज में 6 अधिकारियों को थमाया नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

मऊगंज: समग्र ई-केवाईसी अपडेट कार्य में लापरवाही बरतने पर मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अधिकारियों को नोटिस जारी किया है, कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

कलेक्टर जैन ने बताया कि शासन के निर्देशों के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने ई-केवाईसी कार्य में गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे जिले की समग्र रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों का ई-केवाईसी अपडेट कराना शासन की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

नोटिस पाने वालों में जनपद पंचायत नईगढ़ी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कल्पना यादव, मऊगंज जनपद पंचायत के रामकुशल मिश्रा और हनुमना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हैं। साथ ही, नगर पालिका परिषद के मुख्य अधिकारियों को भी नोटिस दिया गया है। इनमें नईगढ़ी के हेमंत त्रिपाठी, मऊगंज के संतोष सिंह तथा हनुमना के अरुण त्यागी का नाम शामिल है.

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाकर पात्र परिवारों का शीघ्र समग्र ई-केवाईसी कार्य पूरा करें. उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए ई-केवाईसी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.

Advertisements