Madhya Pradesh: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि सभी पटवारी प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को पंचायत भवन में बैठकर राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण करें. इस दौरान पंचायत सचिव भी उपस्थित रहेंगे.
उन्होने कहा कि एसडीएम एवं तहसीलदार इन निर्देशो का सख्ती से पालन कराये तथा अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के प्रस्ताव कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किये जायें. पंरतु पंचायत में पटवारी महोदय गुरुवार को पंचायत में नहीं पहुंचे यह बात ग्रामीणों और पंचायत के सचिव जगदीश मीणा द्वारा बताई गई है. इसके अलावा आज शनिवार 10 मई को प्रातः 11 बजे से बी-वन का वाचन कराया जाने के एसडीएम तथा तहसीलदार सभी पटवारियों को निर्देशित किया कि पंचायत मुख्यालयों पर बी-वन का वाचन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इसके साथ ही फोती एवं अविवादित नामांतरण के प्रकरण प्राथमिकता के साथ निराकृत किये जायें। जनसुनवाई अथवा अन्य माध्यमों से शिकायते आने पर संबंधित पटवारी के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए परंतु शनिवार को भी पंचायत में पटवारी महोदय नहीं पहुंचे क्या बजह है किन कारणों के चलते पटवारी महोदय पंचायत मुख्यालय नहीं पहुंचे हैं यह बात अभी तक सामने नहीं आई है. परंतु इस लापरवाही पर पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना उन जिम्मेदारों को करना चाहिए जिससे सभी पटवारी और सचिव अपने कर्त्तव्य का निर्वहन ठीक तरह से कर सके.
आरआई बोले मुझे जानकारी नहीं दी, में तहसीलदार मैडम से जानकारी लूंगा
बड़ौदा तहसील के आरआई दिव्यराज धाकड़ ने मामले में जानकारी ली तो उनका कहना है कि, मुझे पटवारी के संबंध में जानकारी नहीं है अगर उन्होंने छुट्टी भी ली होगी तो तहसीलदार मैडम से जानकारी लेता हूं और अगर पटवारी ने छुट्टी नहीं ली तो निश्चित ही कार्रवाई होगी.
सचिव बोला साहब में तो पंचायत में बैठा था पटवारी नहीं आए
अलापुरा पंचायत के सचिव जगदीश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि में गुरुवार को भी पंचायत में बैठा था, और आज शनिवार को भी पंचायत में 2 बजे तक बैठा था पंरतु पटवारी नहीं आया है.जब मैने पटवारी को कॉल कर जानकारी ली तो उन्होंने छुट्टी का हवाला दे दिया है.
इस मामले की जानकारी के लिए तहसीलदार मनीषा मिश्रा को उनके मोबाइल पर कॉल कर जानकारी ली परंतु उन्होंने कल का जवाब नहीं दिया.