डिंडोरी: डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम जिले के मजदूरों को मजदूरी भुगतान एवं सामग्री का भुगतान नहीं दिए जाने से प्रदेश के राज्यपाल के नाम एसडीएम डिंडोरी को ज्ञापन सौंपा हैं, विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा योजना से डिंडोरी जिला के सभी 7 विकासखण्ड़ो के मजदूरी की राशि 57 करोड़ 71 लाख 65 हजार 267 रूपयें एवं मेटों की मानदेय राशि 1 करोड़ 2 लाख 98 हजार रूपयें तथा सामग्री की राशि 18 करोड़ 1 लाख 66 हजार रूपये कुल योग 76 करोड़ 76 लाख 29 हजार रूपये 31 मार्च 2025 वित्तीय वर्ष अंतिम तिथि में लंबित है.
विधायक ने बताया कि मध्यप्रदेश के सभी जिलाओं में मजदूरी के राशि 8 हजार 298 करोड़ 72 लाख एवं मेठों के 390 करोड़ 6 लाख 68 हजार रूपयें तथा सामग्री के 850 करोड़ 37 लाख 55 हजार रूपयें 31 मार्च 2025 के स्थिति में लंबित है, एवं आज भी लंबित है, डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहना है कि यह राशि जनवरी 2025 से लंबित है, जबकि मनरेगा में 15 दिवस में मजदूरी की राशि मजदूरो को देने का नियम है, सही समय में मजदूरो को मजदूरी नहीं मिलना दुखद एवं खेद जनक है.
विधायक ने कहा है कि 10/04/2025 तक मजदूर एवं मेठ तथा सामग्री की लंबित राशि अगर सरकार नहीं देगी तो जनहित मे कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन, आंदोलन एवं भूख हड़ताल करेंगे जिसकी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश सरकार की होगी.