Madhya Pradesh: श्योपुर की महिला तहसीलदार के खिलाफ कांग्रेस विधायक ने खोला मोर्चा, जानिए कलेक्टर से क्या कहा?

Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील में पदस्थ महिला तहसीलदार को एक विवादित पोस्ट करना भारी पड़ गया, उन्होंने ईद के मौके पर काली पट्टी बांधकर विरोध करने की घटना को लेकर एक पोस्ट की थी, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. जब बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग बीरपुर में जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के पास पहुंच गए. और उन्होंने इस मामले की शिकायत संबंधित कलेक्टर से कर दी. हालांकि महिला तहसीलदार ने मुस्लिम समाज के लोगों से माफी भी मांग ली और उन्होंने कहा कि, ok sorry में उस पोस्ट को हटा दूंगी. पंरतु मुस्लिम समाज के लोग अब महिला तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने वीरपुर में पदस्थ महिला तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है.जिसमें उन्होंने तीन दिवस के भीतर जवाब देने की बात कही है.

Advertisement

दरअसल विवादित पोस्ट करने वाली महिला तहसीलदार का नाम अमिता सिंह तोमर है. और वह वीरपुर तहसील में पदस्थ है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा ‘ ईद के त्यौहार को मातम का त्योहार बना दिया, कितने के अब्बा मर गए जो काली पट्टी बांधकर त्यौहार मनाया, सादर श्रद्धांजलि…….. उनका यह पोस्ट जमकर वायरल हुआ उसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलेक्टर से जनसुनवाई में मामले मामले की शिकायत की.

महिला तहसीलदार पूर्व में नेताओं और प्रशानिक अधिकारियों पर की है विवादित टिप्पणी 

महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर पूर्व में नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए भी विवादों में गिर चुकी है जिसकी वजह से उन्हें हटाया गया था लेकिन बावजूद उन्होंने टिप्पणी करना जो है बंद नहीं किया.

कांग्रेस विधायक ने कलेक्टर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की

श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जड़ेल ने एक आवेदन कलेक्टर अर्पित वर्मा को दिया है.जिसमें विधायक ने उल्लेख किया है कि अमिता सिंह तहसीलदार वीरपुर जिला श्योपुर के द्वारा मुस्लिम समाज के विरुद्ध भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक पर दिनांक 1 अप्रैल 2025 को इन शब्दों में….ईद के त्यौहार को मातम का त्योहार बना दिया, कितने के अब्बा मर गए जो काली पट्टी बांधकर त्यौहार मनाया, सादर श्रद्धांजलि. पोस्ट की उन्होंने लिखा कि, उक्त पोस्ट हिंदू मुस्लिम के बीच माहौल बिगड़बाने की कोशिश की गई है जिसमें मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है, विधायक ने आवेदन में लिखा कि श्योपुर में आपस में सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं और सभी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं महिला तहसीलदार द्वारा दिया गया यह बयान लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है और अगर कोई शासकीय पदाधिकारी इस तरह का कोई विवादित और भड़काऊ बयान देता है. पूर्व में भी अपने पद का दुरुपयोग किया है और ऐसे पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे पद से पृथक की कार्रवाई की जाना चाहिए.

Advertisements