Madhya Pradesh: भाजपा सरकार पर कांग्रेस का जवाबी हमला, प्रहलाद पटेल के बयान से सियासत गरमाई

Madhya Pradesh: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर प्रदेशभर में भाजपा सरकार और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के खिलाफ पत्रकार वार्ता का आयोजन रीवा कांग्रेस कार्यलय में किया गया, कांग्रेस ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए जनता को भिखारी कहे जाने की मानसिकता की कड़ी आलोचना की.

Advertisement

रीवा में कांग्रेस ने बुलंद की आवाज

रीवा में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में भाजपा सरकार ने प्रदेश को बदहाली, असुरक्षा और अपमान के गर्त में धकेल दिया है, अब सरकार जनता को भगवान कहकर वोट बटोरने के बाद महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों, विद्यार्थियों और दिव्यांगों को भिखारी बता रही है.

स्व. इंद्रजीत पटेल को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने स्वर्गीय इंद्रजीत पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, पटेल जी मध्यप्रदेश के सरल, कर्मठ और निष्ठावान नेता थे. उन्होंने रीवा अंचल के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू कीं.

उन्होंने कहा, मेरे पिताजी और इंद्रजीत पटेल जी के बीच गहरी मित्रता थी, उनके पुत्र कमलेश्वर पटेल के साथ मिलकर हम क्षेत्र की जनता के लिए काम करते रहेंगे. भगवान से प्रार्थना है कि, उनका आशीर्वाद सदैव इस क्षेत्र की जनता पर बना रहे.”

भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा जारी रहेगा

कांग्रेस ने साफ किया है कि, जब तक भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों पर चल रही है, तब तक पार्टी जनता की आवाज को उठाती रहेगी.

 

Advertisements