Madhya Pradesh: BCCI ने आज श्रीलंका में होने वाले त्रिकोणी मुक़ाबले के लिये महिला भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की जिसमे जबलपुर संभाग के मंडला जिले की बालिका क्रिकेट खिलाड़ी शुचि उपाध्याय का चयन हुआ हैं, श्रीलंका के कोलम्बो में आयोजित इस टूर्नामेंट में शुचि उपाध्याय बातोर लेफ्ट आर्म स्पिनर शामिल है.
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम 27 अप्रैल से 7 मई तक यह टूर्नामेंट कोलम्बो में खेलेगी, विदित हो शुचि उपाध्याय इन दिनों देहरादून में नेशनल चैलेंजर ट्रॉफी खेल रही हैं, इसके पूर्व नेशनल सीनियर वुमेन टूर्नामनेट में सर्वाधिक विकेट प्राप्त करने पर प्लेयर ऑफ़ सीरीज रह चुकी हैं. मंडला के रामलीला मैदान नाव घाट से गली क्रिकेट से अभ्यास करते हुए मंडला के स्टेडियम ग्राउंड में मेकल अकैडमी से प्रैक्टिस करने वाली शुचि उपाध्याय ने मंडला के युवा क्रिकेट प्लेयर्स के साथ ओपन टूर्नामेंट में अपनी फिरकी गेंदवाजी से लड़कों को मैदान से बाहर करने वाली इस बालिका क्रिकेटर को उनको कोच बसंत ठाकुर ,इंद्रदेव DCA मंडला के सचिव अजय मिश्रा, इम्तियाज़ अली, ज्ञानेंद्र झा, ललित जोशी, अनिल सोनी, अतुल गोहे, मनोज फिलस्पॉस, इंद्रदेव भारतीय, हितेंद्र झा, निशांत झा, सिद्धू सब्जी वाला, शिवांशु तिवारी, मनु दुबे, प्रांजल सिरसाम सहित सभी खेल प्रेमियों ने शुचि सहित उपाध्याय परिवार को शुभकामनाएँ बधाई प्रेसित की.