Madhya Pradesh: दमोह में शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आकलन शुरू हो गया है, पथरिया, बटियागढ़, हटा और पटेरा क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरने की सूचना मिली थी, कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। वे खेतों में जाकर फसलों के नुकसान का जायजा ले रहे हैं.
कलेक्टर ने बताया कि जिले में पहले से ही बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई थी. उन्होंने सभी तहसीलों के राजस्व अधिकारियों को तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिए हैं, सर्वे रिपोर्ट शाम तक तैयार होकर शासन को भेजी जाएगी. कलेक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया है कि वे चिंता न करें। फसलों को हुए नुकसान के लिए नियमानुसार शासन से राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी
बता दे की मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हुई ओला वृष्टि के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है जिसके बाद जिले की
4 तहसीलों का सर्वे शुरू हो गया है.
वहीं दमोह कलेक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया है कि, वे चिंता न करें, फसलों को हुए नुकसान के लिए नियमानुसार शासन से राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी.