Madhya Pradesh: श्योपुर में दलित का अंतिम संस्कार करने से रोका, दबंगों और दलितों के बीच जमकर पथराव भी हुआ…

श्योपुर: दबंगों ने मृतक दलित के शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया,इस दौरान दबंगों और दलितों के बीच जमकर पथराव भी हुआ.घटना से नाराज दलितों ने श्योपुर मुरैना मुख्य मार्ग पर चक्काजाम लगा दिया है।जाम की बजह से मौके पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई है.

Advertisement

प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है, जिनके द्वारा समझाइश देकर मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है लेकिन दलित समाज के लोग आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही और अंतिम संस्कार के लिए जमीन दिए जाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं.

मामला वीरपुर थाना इलाके के लीलधा गांव का है. जहां के रहने वाले एक मजदूर की मौत केरल में किन्हीं कारणों की वजह से हो गई थी. सोमवार को सुबह मृतक का शव उसके गांव लाया गया जब शव के अंतिम संस्कार की बारी आई तो दबंगों ने दलितों को अंतिम संस्कार करने से रोक दिया इसके पीछे की वजह है यह बताई जा रही है कि दलितों के शांति धाम की जगह है रेलवे लाइन के काम में चली गई थी प्रशासन वहां से कुछ दूरी पर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए जमीन आवंटित करेगा लेकिन मौजूदा हालातो में वह जी सरकारी जमीन पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे वहां पर रावत समाज के दबंग का कब्जा था जिन्होंने न सिर्फ दलितों को अंतिम संस्कार करने से रोका बल्कि उन पर पत्थर भी कर दिया दलितों ने जवाब में पथराव किया.

गनीमत रही कि दोनों तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ अब करीब डेढ़ घंटे से मौके पर चक्का जाम लगा हुआ है। दलितों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उक्त सरकारी जमीन को शांति धाम के लिए आवंटित की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति ना बने.

कलेक्टर बोले शांति व्यवस्था बनाने के बाद कुछ कहा जाएगा

इस बारे में कलेक्टर अर्पित वर्मा का कहना है कि अभी हालात सामान्य नहीं हुए हैं वहां पर शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है इसके बाद ही आगे कुछ कहेंगे.

ग्रामीण बोला दबंग अंतिम संस्कार नहीं करने दे रहे 

ग्रामीण सुरेश जाटव ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि पटवारी द्वारा अंतिम संस्कार के लिए जगह दी गई परंतु रावत समाज के लोग हमें अंतिम संस्कार करने से रोक रहे हैं. उसे जगह में हमें अंतिम संस्कार करने नहीं दिया जा रहा है. जब तक हमें जगह नहीं मिलेगी तब तक हम चक्का जाम से नहीं हटेंगे. जबकि उक्त सरकारी जमीन है और रावत समाज का कोई भी पट्टा नहीं है. इस मामले की शिकायत हमने पटवारी और तहसीलदार से भी की है, प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया कि हमने जगह दे दी है और आप वहीं पर अंतिम संस्कार करें। दरभंगा हमें अंतिम संस्कार करने से रोक रहे हैं.

Advertisements