Madhya Pradesh: कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तिथी घोषित हो चुकी है और फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख पर पांच दावेदारों ने अपना फॉर्म भी जमा कर दिया है. वहीं जिले के समाज सेवी गोविंद सचदेवा ने अभी अपने समाज सेवकों और कई संस्था के साथियों के साथ सिंधु भवन पहुंच अपना फॉर्म चुनाव के लिए फॉर्म भरा. इस चुनाव में सिंधी समाज के लगभग 2000 मतदाता करेंगे अध्यक्ष का चुनाव.
कटनी के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष के चुनाव 12 जनवरी को संपन्न होने है, गत दिवस चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे दावेदारों की कवायत तेज हो गई थी. गत 22 दिसंबर को सिंधु भवन में आयोजित पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत चुनाव समिति की बैठक के दौरान चुनाव की तारीख घोषित की गई. जिसके बाद से ही अध्यक्ष पद के लिए 5 नाम सामने आए है. चुनाव समिति के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग ही नामांकन दाखिल किया है. उसी तारतम्ब में आज सिंधी समाज के समाज सेवक गोविंद सचदेवा अपने समाज सेवकों और काई संस्थाओं के लोग के साथ सिंधु भवन में जाकर अपना फॉर्म भरा है.
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत चुनाव के लिए फॉर्म भरने पहुंचे गोविंद सचदेवा अपने समाज सेवी कार्यकर्ता और कई संस्था के लोगो के साथ सिंधु भवन पहुंचे और अपना फॉर्म चुनाव के लिए भरा. इस दौरान कला संस्था के जवाहर सलूजा, सुपर ग्रुप से मेघराग सुखचंदानी केमिस्ट एसो. अध्यक्ष मोनी जेसवानी पूज्य सिंधी सेन्ट्रला पंचायत के अध्यलक मोहन बत्रा, सचिव संजय संगतानी,आडीटर – अमर चेतवानी,कोषाध्यक्ष -अमृत चेतवानी, रूपेश सुखचंदानी, अशोक लालवानी,जीवतराम नागदेव क प्रकाश तेनवानी संजय खूबचंदानी अतुल सचदेवा, सुरेश रोचलोनी, गोप मोटवानी इन्दराज तीथीनी, हीरा कोवानी गुलाव आहुजा की जीतेन्ड लालशनी प्रकाशं चलानी जंगतिम तब्तानी, संगय नेसवानी, संजय जेठवानी नीतेश सचदवा,जीशांत नागदेव, गुलाब पेजवानी साहिल सचदेवा, जितेंद्र नागदेव, दीपक तनवानी मौजूद रहे.
कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 12 जनवरी 2025 को होगा. फार्म जमा करने की लास्ट तारीख में 5 लोगो ने अपना फॉर्म भरा है, वही नाम वापसी की तारीख 4 जनवरी दोपहर 3 बजे तक रखी गई थी साथ ही 4 जनवरी को नाम वापसी के बाद एक ही उम्मीदवार बचता है तो, 4 जनवरी को ही उसे निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा. पंचायत अध्यक्ष के भाग्य का फैसला समाज के लगभग 2000 मतदाता चुनाव के दौरान करेंगे. आपको यह भी बता दें कि द्वारका सिटी के बाद से पूरे शहर का सिंधी समाज इस चुनाव में हिस्सा लेगा. समाज के पंचायत अध्यक्ष की वोटिंग में सिंधी समाज के 25 वर्ष के ऊपर के सभी मतदाता हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रकार देखें तो लगभग 2000 मतदाता कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हिस्सा लेंगे.