Madhya Pradesh: दमोह जिला कृषि उपज मंडी में गुरुवार को किसानों ने अनाज खरीदी में देरी के विरोध में सागर हाईवे पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना था कि वे रात से मंडी में अपना अनाज बेचने के लिए बैठे हैं, मंडी में सुबह 11 बजे डाक शुरू होनी थी, लेकिन दोपहर 12:30 बजे तक अनाज खरीदी शुरू नहीं हुई, इससे नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया, पथरिया के सूखा गांव के पुष्पेंद्र कर्मी ने बताया कि व्यापारी मंडी में बैठे हैं, लेकिन डाक शुरू नहीं कर रहे हैं.
बटियागढ़ के किसान संतोष लोधी ने कहा कि किसान मेहनत से अनाज उगाते हैं, लेकिन बेचने आते हैं तो उन्हें परेशान किया जाता है, मंडी प्रबंधन से बात करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा था. सूचना मिलने पर दमोह एसडीएम आरएल बागरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई और अनाज खरीदी शुरू हो गई.
गल्ला व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज ने बताया कि अनाज तुलाई के लिए हम्मालों की राशि तय नहीं हुई थी, इस विषय पर बैठक चल रही थी, इसी दौरान किसानों ने विरोध शुरू कर दिया खबर मिलते ही बैठक चल रही थी, इसी दौरान किसानों ने विरोध शुरू कर दिया, खबर मिलते ही बैठक समाप्त कर अनाज खरीदी शुरू कर दी गई.