Madhya Pradesh: भिंड कांग्रेस उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आज शुक्रवार के रोज भाजपा पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए तंज कसा और कहा कि, अब बो राजनीति से सन्यास लें.
ज्ञात हो कि कांग्रेस उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भोपाल में कल एक प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाए थे कि, परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति भाजपा के पूर्व मंत्री की नोट सीट पर की गई है, इसके साथ खुद उप नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया को दिए थे जिस पर भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस उप नेता प्रतिपक्ष और अटेर विधायक हेमंत कटारे पर भी कई आरोप लगाते हुए टिप्पणियां की जिन आरोपों के जवाब में कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने पूर्व भाजपा मंत्री से कहा कि, मैं तथ्यात्मक बात करता हूँ.
आपका राजनीतिक कैरियर बहुत लंबा रहा है आपने भाजपा के लिए काम किया है लेकिन अच्छा यही होगा कि, अब वह स्वयं से राजनीति से सन्यास ले ले नही तो भ्र्ष्टाचार के आरोपो में पार्टी द्वारा उन्हें निकाल दिया जाएगा क्योंकि मेरे पिताजी भी मंत्री रहे एवं मैं भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से आता हूँ और स्वयं राजनीति भी कर रहा हूँ तो इतना तो मैं जानता हूँ कि किसी भी मंत्री के द्वारा नोटशीट पर इतने शब्द लिखना बहुत काफी है जब इतनी लंबी चौड़ी नोटशीट किसी भी अधिकारी के पास जाएगी तो वह नियुक्ति कर ही देगा वैसे नियुक्ति के लिए किसी भी मंत्री के हस्तक्षेप की आवश्यकता नही होती है यह प्रक्रिया के अनुसार एवं नियमानुसार नियुक्ति स्वतः ही विभाग द्वारा कर दी जाती है लेकिन पूर्व मंत्री को इतना क्या लगाव था जो कलेक्टर के पत्र में स्वतः ही संज्ञान ले रहे है इससे साफ जाहिर होता है कि सौरभ शर्मा की इनकी देखरेख में ही फली फूत हुई है इनके इशारे पर ही वह पूरे प्रदेश के मुख्य आरटीओ वेरियल की निगरानी रखता था.