मध्य प्रदेश: हीरा धरती ने बदल दी किसान की किस्मत, मिला 10 लाख का हीरा

पन्ना: किस्मत कब, कहां और कैसे बदल जाए, यह कोई नहीं जानता, पन्ना की हीरा धरती ने एक बार फिर किसान और उसके साथियों पर मेहरबानी दिखाई है. जरुआपुर क्षेत्र की निजी जमीन में खुदाई के दौरान एक बेशकीमती हीरा हाथ लगा है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है.

जानकारी के अनुसार, किसान अभिलाष ने अपने साथियों राजेश मजूमदार और दिलीप कुमार मिस्त्री के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से पट्टा लिया था. इसी पट्टे पर जरुआपुर की निजी जमीन में खदान शुरू की गई थी. खुदाई के दौरान 4 कैरेट 90 सेंट का जेम्स क्वालिटी हीरा मिला है, जिसे विधिवत रूप से हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है. हीरे के पट्टेधारी दिलीप मिस्त्री पहले भी किस्मत के धनी रह चुके हैं. उन्हें अब तक दर्जनों छोटे-बड़े हीरे मिल चुके हैं. इस बार भी किस्मत ने उन पर मुस्कुराहट बिखेरी और चमचमाता हीरा उनके हाथ लगा.

हीरा अधिकारी अनुपम सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जिसकी बाजार में अच्छी खासी कीमत है. इसे आगामी नीलामी में शामिल किया जाएगा. नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद साढ़े 11 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष राशि सीधे किसान के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

गौरतलब है कि 1 अगस्त से लेकर 29 अगस्त के बीच कुल 6 हीरे हीरा कार्यालय में जमा किए गए हैं। इनका कुल वजन 16 कैरेट 21 सेंट है. इसमें जरुआपुर की जमीन से निकला यह 4.90 कैरेट का हीरा सबसे कीमती बताया जा रहा है.

पन्ना जिले की धरती को यूं ही “हीरा नगरी” नहीं कहा जाता. यहां के किसानों और आम लोगों की किस्मत रातों-रात बदल जाती है. कहीं खेत की मेड़ से तो कहीं खदान की मिट्टी से निकलने वाला एक छोटा-सा हीरा किसी गरीब परिवार की जिंदगी को नई दिशा दे देता है.

हीरे की बरामदगी की यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, लोग इस किस्मत के धनी किसान को बधाई दे रहे हैं. वहीं, अन्य पट्टाधारी खदान मालिकों में भी उत्साह का माहौल है.

पन्ना की धरती एक बार फिर यह साबित कर रही है कि यहां की मिट्टी सिर्फ मेहनतकश किसानों को ही नहीं, बल्कि किस्मत के धनी लोगों को भी चमकदार इनाम देती है.

Advertisements
Advertisement