Madhya Pradesh: मऊगंज के कोलहा गांव में जर्जर पुल बना खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों और विधायक को दी खुली चुनौती

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलहा में नहर पर बना पुल ग्रामीणों के लिए खतरे की घंटी बन गया है, करीब 50 वर्ष पूर्व निर्मित यह पुल दो साल पहले हुए होल के बाद से बेहद जर्जर अवस्था में है, स्थानीय लोगों का कहना है कि, पुल की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि, किसी भी क्षण इसके गिरने की आशंका बनी रहती है.

Advertisement

ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और यहां तक कि स्थानीय विधायक तक गुहार लगाई, लेकिन अब तक किसी ने इसकी मरम्मत की सुध नहीं ली. ग्रामीणों ने बताया कि, पुल से रोजाना सैकड़ों वाहन और राहगीर गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते यह पुल मौत का कारण बन सकता है.

शनिवार को इसी मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों और विधायक को घेर लिया और खुली चुनौती दी कि या तो जल्द से जल्द पुल की मरम्मत कराई जाए, वरना वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे, उनका कहना है कि, अगर हादसा होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की होगी.

ग्रामीणों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि, पुल की स्थिति पर लगातार शिकायतें देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई, लोगों ने कहा कि, जब तक पुल की मरम्मत नहीं होगी, वे शांत नहीं बैठेंगे.

अब देखना यह है कि, इस खबर के सामने आने के बाद प्रशासन इस खतरनाक स्थिति को गंभीरता से लेता है या फिर हादसे के इंतजार में मूकदर्शक बना रहता है. ग्रामीणों की यह चेतावनी अब सरकार और प्रशासन के लिए एक खुली चुनौती बन गई है.

Advertisements