मध्यप्रदेश: जबलपुर में तमंचे की नोक पर महिलाओं के साथ डिस्को करने का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो जबलपुर के पावला गांव का बताया जा रहा है, जिसे कि पुलिस ने संज्ञान में लिया है. वायरल वीडियो 5 और 6 मई का बताया जा रहा है, जहां पर कि एक कार्यक्रम चल रहा था, वहां पर बंदूक की नोक पर महिलाओं के साथ डांस हुआ. बताया यह भी जा रहा है कि गांव में हो रहे शादी समारोह में शहर के बाहर से महिला डांसर को बुलाया गया था, और उन्हीं के साथ दो युवक बंदूक लेकर डांस कर रहे थे.
जबलपुर के बेलखेड़ा थाना के पावला गांव में एक विवाह समारोह के दौरान महिलाओं का डांस हो रहा था, इसी कार्यक्रम में पावला गांव में रहने वाले दो लड़के विकास सिंह लोधी और नारायण लोधी पहुंचे, पहले तो उन्होंने भीड़ मे बंदूक लहराई और फिर महिला डांसरों के साथ नाचने लगे, इस दौरान दोनों युवकों ने डांसरों से अभद्रता भी की, जिसका वीडियो सामने आया है. मंच पर जब तीन महिलाएं डांस कर रही थी, उस समय दोनों युवक भी बंदूक के साथ मंच पर आ गए और फिर महिलाओं के साथ थिरकने लगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे बंदूक के साथ डांस करने वाले वीडियो को जबलपुर पुलिस ने गंभीरता से लिया है. एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि यह वीडियो आज ही संज्ञान में आया है, जिसे थाना प्रभारी बेलखेड़ा को भेजकर जांच करने के निर्देश दिए है. एएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया में जिस माफिया नाम के प्रोफाइल से यह वीडियो को अपलोड किया गया है, उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
एएसपी ने कहा कि वीडियो में महिलाओं के साथ डांस करने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है, जांच जारी है.