मध्यप्रदेश : नीमच के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नीमच आने की संभावना है, इस सूचना के तुरंत बाद प्रशासनिक महकमा तैयारियों में जुट गया है, उल्लेखनीय की 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन करने जा रहे हैं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नीमच के वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नीमच आने की खबरों के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्र और एसपी अंकित जायसवाल आज शाम को मेडिकल कॉलेज पहुंचे, मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं की रणनीति को लेकर जायजा लिया. 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ कई और वीआईपी के आने की संभावना है. कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज के परिसर का निरीक्षण किया, इसके बाद मेडिकल कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल पहुंचे. हेलीपैड यातायात पार्किंग प्रवेश द्वार स्टेज आदि के बारे में मौजूद अधिकारियों से चर्चा की.
निरीक्षण के समय एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीम ममता खेड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरविंद घनघोरिया, सीएमओ महिंद्र वशिष्ठ, थाना प्रभारी पुष्पा चौहान, यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज को लेकर दिल्ली से भी एक टीम नीमच पहुंचेगी.