Madhya Pradesh: आदिवासी युवक के साथ शराब पी…,फिर मार डाला, अब हुई उम्र कैद

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले में आदिवासी युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के एक चर्चित मामले में दोषी को विशेष न्यायालय (एससी/एसटी एक्ट) ने आजीवन कारावास की सजा व अर्थदंड का फैसला सुनाया है.

Advertisement

न्यायालय ने अभियुक्त को 3 ( 2 ) (5) (एससी/एसटी एक्ट) के तहत भी आजीवन कारावास, 3 हजार रूपये अर्थदंड मुकर्रर किया है, न्यायालय ने हत्या के साक्ष्य छिपाने पर मुख्य अभियुक्त को 7 साल की कठोर कैद एवं सह अभियुक्त को 4 साल कठोर कैद की सजा सुनाई है, विशेष न्यायालय के न्यायाधीश खालिद मोहतरम अहमद ने हत्या अभियुक्त कन्हैया अग्रवाल उर्फ लंबू निवासी कुमर डूबी, मादूधन मोड़, थाना चिलकुंडा जिला धनबाद बिहार, हाल मुकाम निगाही मोड़ थाना नवानगर को भादंवि की धारा 302 के अंतर्गत आजीवन कारावास और 3 हजार रूपये अर्थदंड किया है.

न्यायालय ने मामले के अभियुक्त एवं सह आरोपी क्रमशः कन्हैया अग्रवाल एवं सुमित्रा को भादंसं की धारा 201 के तहत भी क्रमशः 7 साल एवं 4 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है.

आदिवासी युवक के साथ शराब पी, फिर मार डाला

अभियोजन के अनुसार पुलिस को नवानगर थाना क्षेत्र में निगाही नर्सरी के समीप नाली में किसी मृतक का शव पड़ा होने की सूचना 30 सितंबर 2020 को मिली थी. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्तगी, मर्ग कायम कर लिया, मृतक रामलल्लू सिंह गोड़ के रूप में शव शिनास्तगी के पश्चात पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु की.

पूछताछ में लोगों ने बताया कि, रामलल्लू और कन्हैया उर्फ लंबू देर रात तक शराब पी थी। पुलिस ने कन्हैया को हिरासत में ले पूछताछ की तब मामला उजागर हो गया. दोनो ने शराब पी और कन्हैया के घर तक गये, वहां लूडो भी खेला। इस बीच कन्हैया सिगरेट लेने निगाही मोड़ चला गया, वापस आया तब लाइट नहीं थी. लाइट आने पर उसने रामलल्लू को अपनी पत्नी हत्या के साथ अंतरंग हालत में देखा तो गुस्से से आगबबूला हो गया. उसने अपनी पत्नी को दो हाथ मारे वह भाग कर पड़ोसी के यहां चली गई, फिर कन्हैया रामलल्लू को घर के आंगन में पीटने लगा. इसके बाद कन्हैया ने आंगन में रखी कुल्हाड़ी से रामलल्लू के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद कन्हैया अपनी पत्नी को बुलाकर लाया और मृतक के शव और कुल्हाड़ी को कोयले के बोरे में रखा तथा 300 मीटर दूर नर्सरी के नाले में फेंक दिया था.

Advertisements