Madhya Pradesh: जिला अस्पताल की गैलरी में शराब के पैग बनाते रहे नशेड़ी, वीडियो वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

जिला अस्पताल परिसर में असामाजिक तत्वों, शराबियों का जमावड़ा लग रहा है. हद तो तब हो गई जब अस्पताल के अंदर वार्ड के पास गैलरी में दो नशेड़ी आराम से बैठकर शराब के पैग बनाकर पीते रहे और सुरक्षाकर्मियों की उन पर नजर तक नहीं पड़ी. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है.

जिस जगह बैठकर ये नशेड़ी शराब पी रहे हैं, वहीं पास से मरीज के परिजन निकल रहे थे, जो शराबियों को अस्पताल के अंदर बैठकर शराब के पैग बनाते देख कुछ समय के लिए चौंके भी लेकिन बिना कुछ बोले निकलते रहे. वीडियो वायरल होने पर अस्पताल प्रबंधन ने इसे सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही बताया है.

बता दें कि जिला अस्पताल में सुरक्षाकर्मी मरीज के परिजनों को अंदर जाने से पहले चैनल गेट के पास रोककर चेकिंग करते हैं और यदि पास से गुटके का पाउच भी मिल जाए तो डरा-धमकाकर उनका चालान काट दिया जाता है. कई बार मरीज व परिजनों के मोबाइल सामग्री चोरी के मामले भी आ चुके हैं. आश्चर्य की बात है कि ऐसे तत्वों पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती है, जबकि जिला अस्पताल परिसर में ही पुलिस चौकी संचालित हो रही.

कुछ समय पहले एक युवक को गांजे की कुछ पुड़ियों के साथ पकड़ा गया था। इसके अलावा अभी एक महीने पहले ही अस्पताल परिसर में एक युवक के पास से शराब की बोतल पकड़ी गई थी. ऐसे में फिर से इस तरह की घटना अस्पताल प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह लगाती है जिला अस्पताल प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि वीडियो में सर्जिकल वार्ड के पास लोग कच्ची शराब पीते देखे गए हैं. शराब लेकर अंदर कैसे पहुंचे? यह सुरक्षाकर्मियों की चूक है, क्योंकि सभी को चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है. मामले की जांच करने के बाद लापरवाह सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement