Madhya Pradesh: उमरियापान पुलिस की तत्परता से तीन घंटे में गुम हुए नाबालिग की सकुशल वापसी

Madhya Pradesh: उमरियापान थाना क्षेत्र में एक अत्यंत सराहनीय घटना सामने आई है जिसने पुलिस प्रशासन के प्रति आमजन के विश्वास को और अधिक दृढ़ कर दिया है इस घटना ने न केवल उमरियापान पुलिस की तत्परता को उजागर किया बल्कि समाज में पुलिस के प्रति व्याप्त नकारात्मक छवि को भी बदलने का प्रयास किया है यह घटना एक नाबालिग बालक भोला ठाकुर की सकुशल वापसी की है.

Advertisement

जो अपने माता-पिता के महुआ बीनने के लिए बाहर चले जाने के कारण अकेला रह गया था और गांव से भटक गया उमरियापान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी खिरवा के पास एक 8 वर्षीय बालक सड़क किनारे बैठा रोता हुआ दिखाई दिया राहगीरों द्वारा जब उससे बात करने की कोशिश की गई तो वह डरा-सहमा कुछ नहीं बोल पा रहा था.

यह दृश्य मानवता को झकझोर देने वाला था एक नन्हा बालक जो इस भीड़भाड़ और अनजान वातावरण में खो गया था. किसी अपने की तलाश में टकटकी लगाए बैठा था इस बच्चे को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत उमरियापान थाना को सूचित किया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश तिवारी के निर्देश पर आरक्षक योगेश पटैल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अत्यंत संवेदनशीलता और धैर्य के साथ उस बच्चे को संभाला बालक को थाने लाया गया, जहां उसे पानी खाना और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया गया.

इसके बाद धीरे-धीरे जब उसकी घबराहट कम हुई, तब उसने अपना नाम भोला ठाकुर, पिता का नाम राजेंद्र ठाकुर और निवास स्थान कुदवारी मोहल्ला उमरियापान बताया परिजनों तक पहुंचाने की कोशिश बच्चे से पूछताछ में यह भी सामने आया कि, उसके माता-पिता वर्तमान में झिन्ना पिपरिया रोझन में महुआ बीनने के लिए गए हैं और वह घर पर अपने दादा-दादी के साथ रह रहा था, किसी कारणवश वह अपने घर से भटक गया और पोड़ी खिरवा गांव तक पहुंच गया तुरंत पुलिस टीम ने क्षेत्र में सक्रिय सूचना तंत्र के माध्यम से बच्चे के दादा रामस्वरूप ठाकुर से संपर्क किया और उन्हें थाने बुलाया परिजनों की पुष्टि और आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के बाद लगभग तीन घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया.

Advertisements