जयश्री गायत्री फूड कंपनी पर ED का छापा: 6.26 करोड़ की FD फ्रीज, 66 करोड़ की अचल संपत्ति के मिले दस्तावेज

जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्शन पर ईडी (ED) को छापे में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जो जांच के लिए अहम हैं. तलाशी के दौरान 25 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू (BMW) और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारों के साथ ही किशन मोदी की विभिन्न कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सभी संपत्तियों को जब्त कर लिया है. इसके अलावा 6.26 करोड़ रुपये की FD भी फ्रीज की है. बता दें कि बुधवार को ईडी ने भोपाल, सीहोर और मुरैना में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी.

डेयरी प्रोडक्ट बनाती है कंपनी

जयश्री गायत्री फूड कंपनी (Jaishri Gayatri Food Company) डेयरी प्रोडक्ट बनाती है, जिसके प्रोडक्ट कई देशों में निर्यात किए जाते हैं. ईडी की टीमें विदेशी निवेश सहित अन्य मामलों की शिकायत के आधार पर जांच करने पहुंची हैं. कंपनी के ठिकानों पर EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने भी 6 महीने पहले छापा मारा था.

विदेशों से मिली शिकायतें

कंपनी पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर विदेश में कारोबार चलाने का आरोप है. इसके अलावा दूसरे देशों की कई एजेंसियों ने अमानक खाद्य पदार्थों को लेकर केंद्र सरकार से शिकायत की थी.

Advertisements
Advertisement