Madhya Pradesh: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और जनता के लिए शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि शनिवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस आंदोलन करेगी. हर जिले हर ब्लॉक में जगदीश देवड़ा और विजय शाह का पुतला दहन होगा. देश के सम्मान में जनता से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की. जारी वीडियो में पटवारी ने कहा कि ‘सेना को शर्मसार कर देने वाले बयानों का बीजेपी ने ठेका लिया है. ऐसे बयान देने वालों को सरकार और बीजेपी बचा रही है.’
उन्होंने पूछा कि क्या शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर बयान दिए जा रहे है ? पीसीसी चीफ ने कहा कि देश का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, बीजेपी के सीनियर मंत्री विधायक ऐसे निंदनीय बयान दे रहे है. इसी को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्योपुर शहर के जय स्तंभ से गांधी चौक तक प्रदर्शन किया गया और भारतीय सेवा का अपमान करने वाले मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला कांग्रेस कमेटी के द्वारा दहन किया गया.
मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम रोल अदा करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया, जिसे लेकर बीजेपी पहले ही बैकफुट पर खड़ी है. अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भारतीय सेना पर विवादित बयान दे दिया है. जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देवड़ा ने कहा कि पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं. मध्य प्रदेश सरकार के एक के बाद एक मंत्री के विवादित बयान बीजेपी को कश्मकश में डाल दिया है. विपक्ष ने बीजेपी के खिलाफ सेना के अपमान करने का आरोप लगी रही है.