डिंडोरी: मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिला में बड़ी चोरी मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया हैं,इस खुलासा के बाद पति ,सास,ससुर एवं परिवार के लोग भी हैरत में हैं,जहां चोरी के घटना की मुख्य सरगना कोई और नहीं बल्कि बड़ी बहु और उसका कथित प्रेमी निकला. 5 और 6 अप्रैल की दरमियानी रात को डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र के साकेत नगर में घटी चोरी की घटना में 16 लाख 26 हजार रु के सोना चांदी के जेवरात सहित एक लाख रु नकदी चोरों ने पार किए थे,फरियादी रामगोपाल तिवारी ने 14 अप्रैल को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई,जिसके बाद कोतवाली पुलिस हर एंगल में जांच शुरू की. महीने भर कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने अपनी टीम के साथ कई लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद अंततः कोतवाली पुलिस को दोनों आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई.
डिंडोरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया हैं कि कोतवाली पुलिस ने साकेत नगर में हुई बड़ी चोरी मामले में एक टीम गठित की थी,जिसमें टीम ने घटना स्थल सहित तकनीकी डेटा के आधार पर परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की और गहराई से पूछताछ में शक बड़ी बहु प्रिय तिवारी पर गया, प्रिया अपने प्रेमी विक्रमपुर निवासी आसिफ खान के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया, जिनके पास से कोतवाली पुलिस ने चोरी हुए जेवरात और नकदी राशि जबलपुर और विक्रमपुर से बरामद करने में सफलता हासिल की। वही दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया.
इस बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करने पर एसपी डिंडोरी ने कोतवाली टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई दी हैं. इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नगपुरे थाना प्रभारी कोतवाली, उनि संजय धुर्वे, सउनि प्रवीण खम्परिया, सउनि विपिन जोशी, सउनि मुकेश बैरागी प्रआर. 202 मुकेश प्रधान(सायबर सेल), प्रआर. 318 देवेन्द्र पटले, म.प्रआर.196 बबीता तेकाम, आर.211 सत्येन्द्र डेहरिया, आर.167 विशाल पटेल, आर 332 श्याम तिवारी, आर.350 नीलेश साहू, म.आर.416 भगवती रावत, आर.20 जगदीश प्रसाद (सायबर सेल) एवं चालक आर.395 मनोज कुंजाम की सराहनीय भूमिका रही है.