Madhya Pradesh: पेड़ पर लटका मिला बुजुर्ग का शव, तीन दिन पुरानी थी लाश, इलाके में सनसनी

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका हुआ देखा, यह घटना बिरहा गिरवर सिंह गांव के पास गोरमा नदी किनारे की है, मृतक की पहचान हटवा निर्भय नाथ निवासी 65 वर्षीय जय लाल कोल के रूप में हुई है.

सुबह खेतों में गेहूं की कटाई के लिए गए ग्रामीणों की नजर जब इस शव पर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की पहचान करने में कई घंटे लग गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि, शव करीब तीन दिन पुराना था और सड़ने लगा था.

परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा और दोपहर 12 बजे पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना भेज दिया गया.

एसआई अजय पांडे ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement